कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में Is Garmi me khud ko kaise rakhe thanda

Hindi Articles

कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में- (How to Stay Cool During the Summer)

कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.

दोस्तों अब वो गर्मी आ चुकी है जो कर सकती है, आपको 24 घंटे परेशान. हमेशा शारीर से पसीना निकलना, कही भी चैन न मिलना,  गर्मी के वजह से दिन भर मुड ख़राब रहना और भी तरह तरह की दिक्कते 


ऐसे भीसंड गर्मी से हम दिला सकते है आपको राहत, जी हा हमारी Hindi Esasy Team की टीम ने ढूंड ढूंड कर कुछ ऐसे तरीके निकले है जिससे आप पा सकते है इस गर्मी से राहत और रख सकते है खुद को ठंडा. तो आइये देखते है क्या-क्या तरीका हमें अपनाने चाहिएँ है |

गर्मी में खुद को ठंडा रखने के तरीके:-

कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.

प्याज: गर्मी में प्याज का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद है. प्याज को जीरे क साथ भुन कर खाए, इससे शारीर का तापमान नार्मल हो जाता है. 

कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.
जलजीरा : गर्मी में जलजीरा का सेवन करने से पित्त की बीमारी दूर होती है और पेट में ठंडक मिलती है.


कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.

धनिया : धनिये को पानी में भिगो कर अच्छे से मसल ले और उसे छान कर उसमे थोड़ी शक्कर मिला ले. इस पानी से गर्मी में रहत मिलती है.


कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.


पानी : जादा गर्मी की वजह से बार बार गला सूखने लगता है और शरीर में पानी की कमी भी होने लगती है, इसलिए थोड़ी थोड़ी देर में पानी पिए. सदा पानी स्किन को फ्रेश रखता है. जादा थकन होने पर
अपने मुह पर पानी के छीटे मरे, इससे अप्प फ्रेश महसूस करेंगे. 


कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.


बेल का शरबत: बेल का शरबत गर्मी में बहुत बढ़िया होता है. ये पुरे शारीर को ठंडा रखता है और वजन भी कम करता है. 
कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.


इमली : इमली के बीजो को पीस कर उसे पानी में घोल कर किसी कपडे से छान ले. इमली की इस पानी में थोडा शक्कर मिला कर पिए, गर्मी से आराम मिलेगा. 

कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.

दूध : दूध में काली मिर्च पीस कर उसे अपने शरीर पर लगाए, इससे शारीर की गर्मी कम हो जाती है.


कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.

खीरा : गर्मी में खीर किसी  मास्चुराइजिंग क्रीम से कम नहीं होता है. खीर की जूस को चेहरे पर लगाने से चेहरे
पर ठंडक महसूस होती है.


कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.


मुल्तानी मिटटी: धुप से आने की कुछ घंटो बाद मुल्तानी मिटटी और चन्दन पाउडर फेस पर लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है. 



कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.


विटामिन: गर्मियों के मौसम में ऐसे फ्रूट्स और हरी सब्जिय खाए जिसमे विटामिन A और C भरपूर मात्रा में हो जैसे की काले अंगूर, आम, नीम्बू, संतरे. आप इनका जूस बना कर भी पि सकते है 


कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.


पुदीना: पुदीना एक नेचुरल पपेर्मिंत है जो गर्मी से निजात पाने के लिए बहुत उपयोगी है. पुदीना बुखार, पेट
में जलन, लू और गैस की समस्या को भी दूर रखता है.

कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.


लस्सी : गर्मी के मौसम में दही खाना और लस्सी पीना पेट के लिए बहुत अच्चा होता है. छाछ में थोडा जीरा और कला नमक डाल क्र पिए. गर्मी से बचने के लिए ठंडाई भी पि सकते है.


कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.


नारियल पानी:  नारिया में काफी पोषक तत्व होते है गर्मी में लू से बचने की लिए नारियल पानी पिए और नारियल खाए.

कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.

नीम्बू पानी: नेम्बू में विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है. गर्मी से निजात पाने के लिए नीबू की शिकंजी बना कर
पिए.

कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.

फ्रूट जूस: गर्मी में ताजे फलो का रस पीने से भी आराम मिलता है. स्ट्रॉबेरी, पपीता, संतरा, अंगूर का जूस जादा
पिए. ये जूस हेअलथी होने के साथ साथ बॉडी को अन्दर से ठंडा रखते है.


कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.


एनर्जी ड्रिंक: गर्मी में लू लगने पर शारीर में पानी की कमी हो जाती है जिससे डिहाइड्रेशन होने लगती है. इसका
उपाय करने के लिए पानी में ग्लूकोस या इलेक्ट्रोलाइट साल्ट या फिर कोई एनर्जी ड्रिंक में
3 से 4 बार पिए.

कैसे रखे खुद को ठंडा इस गर्मी में.


गुलाब की पत्तिया: गुलाब की पत्तियों को पानी में भिगो कर उस पानी से चेहरा धोने से गर्मी में स्किन सॉफ्ट
रहती है.

अगर आप भी अपना Guest post करना चाहते है, तो हमें contact करें ॥


ये post आपको कैसा लगा, इसी तरह के ढेर सरे Article पाने के लिए हमारे website को subscribe करे, और इस Articles को ज्यादा-से-ज्यादा share करें ।